जिले में चल रहे हैं दर्जनों अवैध पैथोलॉजी लैब व नर्सिंग होम
शिवहर : प्रखंड क्षेत्र से लेकर जिला मुख्यालय के विभिन्न गली/मुहल्ले में मानक विहीन दर्जनों पैथोलॉजी लैंब (जांच घर) व निजी नर्सिंग होम चल रहे हैं. इन दिनों गांव के गरीब मरीजों के बड़े से बड़े ऑपरेशन करने से भी परहेज नहीं करते हैं. कई बार गलत तरीके से उपचार करने पर मरीज के गंभीर […]
शिवहर : प्रखंड क्षेत्र से लेकर जिला मुख्यालय के विभिन्न गली/मुहल्ले में मानक विहीन दर्जनों पैथोलॉजी लैंब (जांच घर) व निजी नर्सिंग होम चल रहे हैं. इन दिनों गांव के गरीब मरीजों के बड़े से बड़े ऑपरेशन करने से भी परहेज नहीं करते हैं. कई बार गलत तरीके से उपचार करने पर मरीज के गंभीर स्थिति पर कई लोगों की जान भी जा चुकी है. जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी हंगामा भी किया जाता रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. जिसके चलते इन निजी अस्पतालों व पैथोलॉजी लैंब का धंधा मजे से फल/ फूल रहा है. जबकि पिछले कुछ महीनों पूर्व शहर के विभिन्न निजी नर्सिंग होम में हुई छापेमारी के बाद स्थानीय लोगों ने प्रखंड से लेकर शहर के गली/मुहल्ले में चल रहे निजी नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग डीएम व सीएस से की है.स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर से लेकर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे छोटे/बड़े निजी नर्सिंग होम व पैथोलॉजी लैंब में नियमों की अनदेखी की जा रही है.
