बिजली का जर्जर तार टूटने से डीलर की मौत, दूसरा घायल

बाइक पर सवार होकर दोनों गये थे शिवहर अनुमंडल कार्यालय... शिवहर : अनुमंडल कार्यालय व गांधी भवन के बीच मुख्य सड़क पर विद्युत प्रवाहित बिजली की जर्जर तार टूट कर गिरने से डीलर चंदेश्वर बैठा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति सर्वजीत पासवान बुरी तरह झुलस गया, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:09 AM

बाइक पर सवार होकर दोनों गये थे शिवहर अनुमंडल कार्यालय

शिवहर : अनुमंडल कार्यालय व गांधी भवन के बीच मुख्य सड़क पर विद्युत प्रवाहित बिजली की जर्जर तार टूट कर गिरने से डीलर चंदेश्वर बैठा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा व्यक्ति सर्वजीत पासवान बुरी तरह झुलस गया, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.

वहीं घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिपराही प्रखंड के बेलवा गांव निवासी सह स्थानीय डीलर 50 वर्षीय चंदेश्वर बैठा एवं इनरवा गांव निवासी सर्वजीत पासवान दोनों एक बाइक पर सवार होकर किसी आवश्यक कार्य से अनुमंडल कार्यलय पहुंचे थे. गांधी भवन के दीवार के पास एक पेड़ के नजदीक बाइक खड़ा किया. उपर से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित बिजली की जर्जर तार अचानक टूटकर गिरने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. साथ ही कई लोग बिजली काटने के लिए विद्युत विभाग के जेई को 07763814798 नंबर पर फोन किया गया. किंतु रिंग होने के बावजूद फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया. इस दौरान देखते ही देखते डीलर चंदेश्वर बैठा की मौत हो गयी. साथ ही सर्वजीत पासवान बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ आफाक अहमद ने विभाग को फोन कर बिजली काटने को कहा. उसके बाद तुरंत उसे सरोजा सीताराम सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने डीलर को मृत घोषित किया.

इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक के 16 वर्षीय पुत्र रामाकृष्ण कुमार व 8 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. इस दौरान एसडीओ अफाक अहमद ने मृतक को पुराने सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को अनुदान के तौर पर विद्युत विभाग के द्वारा चार लाख रुपये दिया जाएगा. मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार, शिवहर सीओ रविरंजन जमैयार, पिपराही सीओ समेत कई मौजूद थे.