कनुआनी में शिक्षक का शव बरामद, सनसनी

शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के कनुआनी पुल के पास मंगलवार की अहले सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक शव बरामद किया है. इसको लेकर आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी.... ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 1:42 AM

शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के कनुआनी पुल के पास मंगलवार की अहले सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक शव बरामद किया है. इसको लेकर आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी.

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि मृतक का पहचान भलुआही निवासी 35 वर्षीय अमरेश कुमार के रुप में हुई है.
घटना स्थल से ब्लैक कलर की बाइक बरामद की गयी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि मृतक कनुआनी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर थाना पुलिस द्वारा घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. मृतक का भाई अंजली सिंह पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कर रहे हैं समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.