शिवहर लोकसभा सीट से लवली आनंद लड़ेंगी चुनाव

शिवहर : पूर्व सांसद लवली आनंद महागठबंधन की उम्मीदवार बनकर शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. इसे लेकर उन्होंने शनिवार को पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और पिछले दिनों कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नयी दिल्ली में मुलाकात की है. वे राजद के नेताओं के संपर्क में भी हैं. फ्रेंड्स ऑफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2019 9:02 AM

शिवहर : पूर्व सांसद लवली आनंद महागठबंधन की उम्मीदवार बनकर शिवहर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. इसे लेकर उन्होंने शनिवार को पटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और पिछले दिनों कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नयी दिल्ली में मुलाकात की है. वे राजद के नेताओं के संपर्क में भी हैं.

फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के प्रदेश प्रवक्ता पवन राठौर ने कहा कि दिल्ली से पटना लौटकर पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि शिवहर संसदीय क्षेत्र से उनके पति आनंद मोहन वर्ष 1993 और 1998 में दो बार सांसद रहे हैं. शिवहर विधानसभा का चुनाव बहुत ही कम वोटों से हारी हैं. शिवहर उनकी कर्मभूमि है, इसलिए वहां से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. लवली आनंद ने कहा कि वे महागठबंधन के घटक दल से ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन किस पार्टी से वे चुनाव लड़ेंगी इसकी घोषणा जल्द करेंगी

Next Article

Exit mobile version