शिवहर : हार्डकोर नक्सली मेघु सहनी गिरफ्तार

शिवहर : तरियानी छपरा थाना पुलिस ने गुरुवार को लदौरा गांव निवासी हार्डकोर नक्सली मेघु सहनी को गिरफ्तार किया है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि तरियानी छपरा पुलिस व जिला पुलिस टीम को उसकी गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया. छपरा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी व जिला टीम ने छापेमारी कर उसे लदौरा से गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 8:21 AM

शिवहर : तरियानी छपरा थाना पुलिस ने गुरुवार को लदौरा गांव निवासी हार्डकोर नक्सली मेघु सहनी को गिरफ्तार किया है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि तरियानी छपरा पुलिस व जिला पुलिस टीम को उसकी गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया. छपरा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी व जिला टीम ने छापेमारी कर उसे लदौरा से गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ जिले के तरियानी व श्यामपुर थानाें में चार मामले दर्ज हैं, जिनमें श्यामपुर भटहा कांड संख्या 23/09, तरियानी थाना कांड संख्या 95/07 व सीएलएल एक्ट के तहत न्यायालय से वारंट जारी है.