शिवहर : मुठभेड़ के बाद थाने की गाड़ी लेकर फरार हुए अपराधी, जिले की सीमाएं सील

शिवहर : बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कुआंमां गांव स्थित मिडिल स्कूल के समीप शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने मुठभेड़ के बाद फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की गाड़ी ले उड़े. वहीं, खुद लाचार पा कर मंदिर में छिप कर पुलिस टीम ने अपनी जान बचायी. हालांकि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 12:28 PM

शिवहर : बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कुआंमां गांव स्थित मिडिल स्कूल के समीप शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने मुठभेड़ के बाद फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की गाड़ी ले उड़े. वहीं, खुद लाचार पा कर मंदिर में छिप कर पुलिस टीम ने अपनी जान बचायी. हालांकि, पुलिस को उक्त गाड़ी पकड़ने में सफलता मिल गयी है. अपराधियों के मनसुबे को देखते हुए चश्मदीदों की मानें तो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आये थे. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे की है. जब पुलिस गश्‍ती दल ने संदेह के आधार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी बीआर 06एसी 3647 को रोकना चाहा. उसी समय गाड़ी पर सवार 5-6 की संख्या में अपराधियों में पुलिस टीम पर हमला कर दिया. अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए बम विस्फोट भी किये. पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से करीब 25 राउंड गोली चलने की खबर है. खुद को घिरता देख कर अपराधी अपनी गाड़ी छोड़ कर फायरिंग करते हुए पुलिस जीप को लेकर फरार हो गये. मुठभेड़ में पिपराही थानाध्‍यक्ष राकेश कुमार घायल हो गए, जबकी कई पुलिसकर्मियों ने मंदिर में छिपकर अपनी जान बचायी.

मिली सूचना के मुताबिक, घटना की सूचना पर सीतामढ़ी पुलिस ने घेराबंदी की, तब रुन्नीसैदपुर के गोविंद पितौझिया में अपराधी पुलिस गाड़ी छोड़ फायरिंग करते हुए वहां से भी भागने में सफल रहे. इस दौरान अपराधियों ने एक युवक की बाइक छीन ली और फरार हो गये. इससे पूर्व रक्सिया गांव में अपराधियों की गोलीबारी में एक किशोर घायल हो गया, जिसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले जाया गया है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी संतोष कुमार ने बताया है कि जिले की सीमाएं सील कर दी गयी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है. आसपास जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.