पैसेंजर ट्रेन से कटकर युवती की मौत, आत्महत्या की आशंका

गया जी-डीडीयू मंडल पर स्थित शहर के तकिया गुमटी के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गयी.

By ANURAG SHARAN | August 26, 2025 5:08 PM

सासाराम ग्रामीण. गया जी-डीडीयू मंडल पर स्थित शहर के तकिया गुमटी के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गयी. मृतका शहर के बस्ती मोड़ शिव मंदिर निवासी सुनील कुमार की करीब 18 वर्षीया चांदनी कुमारी बतायी जा रही है. हालांकि, इस घटना को लोगों आत्महत्या बता रहे हैं. लेकिन, आत्महत्या की किसी ने पुष्टि नहीं की है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि सासाराम स्टेशन डाउन मेन लाइन किलोमीटर नंबर 573/16-14 के मध्य तकिया ब्रिज के पास वाराणसी-बड़कखाना यात्री गाड़ी से टकराकर एक लड़की की मौत हो गयी है, जिससे डाउन लाइन बाधित हैं. सूचना पर उप निरीक्षक डीएस राणावत साथ सहायक उप निरीक्षक विजय शंकर मौर्य त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे, तो पाया कि सासाराम स्टेशन लिमिट डाउन मेन लाइन किलोमीटर नंबर 573/18- 20 के मध्य एक लड़की उम्र करीब 18 वर्ष का शव लाइन के बीचो बीच पड़ा हुआ है. उसी दौरान राजकीय रेल थाना सासाराम के पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ सिंह साथ स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मौके पर कागजी कार्रवाई की. मौके पर ही मृतका के शव की तलाश करने पर उसके पास कोई भी पहचान पत्र तथा यात्रा संबंधित अधिकार पत्र नहीं पाया गया. उसके बाद शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ व पहचान करायी गयी. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. ………शहर के तकिया गुमटी के समीप हुई घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है