Kaimur News : सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल
दयालगंज-अमाडी-अमरथा पथ पर शखरा गांव के समीप हादसा
राजपुर. थाना क्षेत्र के दयालगंज-अमाडी-अमरथा पथ पर शखरा गांव के समीप बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज परिजनों ने कराया. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि अमरथा की ओर से बाइक पर आ रहे दिनारा थाना क्षेत्र के बीचली भेलारी गांव निवासी रामदयाल सिंह के 55 वर्षीय पुत्र रामाकांत सिंह और पूर्वी भेलारी गांव निवासी कपूर राम के 45 वर्षीय पुत्र विजय राम शखरा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गये. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए राजपुर अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की बाइक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक चबूतरे से टकरा गयी थी. अस्पताल में चिकित्सकों ने रामाकांत सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल विजय राम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि घायल विजय राम का पैर और हाथ टूट गया है, जबकि मृतक का पेट बुरी तरह फूला हुआ था. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा है कि दोनों शराब के नशे में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
