स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी दिनारा प्रखंड मुख्यालय गेट के बाहर शनिवार से अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये
दिनारा. प्रखंड मुख्यालय दिनारा गेट पर मांग को लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी दिनारा प्रखंड मुख्यालय गेट के बाहर शनिवार से अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार विभूति को ज्ञापन सौंपा. यहां सरकार पर स्वच्छता कर्मियों के साथ छल करने का आरोप लगा रहे हैं. स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राज मणी चौधरी ने बताया कि हम सभी सरकार की गलत नीतियों का शिकार हुए हैं. कहा कि सरकार हमें पूर्णकालिक से हटकर अंशकालिक बना दिया है, जो न्यायपूर्ण नहीं है. सेवाकाल बिना शर्त 60 वर्ष हो, मानदेय कम से कम बीस हजार मिले, जो वर्तमान में नौ हजार है. पूर्व का बकाया भुगतान किया जाए, ईपीएफ लागू करने समेत आठ मांगों के समर्थन में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं, जिसकी सूचना संबंधित अधिकारी को लिखित रूप में दे दी गयी है. मौके पर सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रियंका सिन्हा, राजू कुमार, विकास कुमार सिंह, कुमार प्रभाकर सिंह, मनोज कुमार पांडेय, सुधीर कुमार ऋषिकेश, अमरेंद्र कुमार सिंह पिंकू कुमार यादव, सीमा कुमारी, संतोष कुमार, सोनू कुमार, मुन्ना कुमार, शशिकला कुमारी, रत्नेश कुमार चौधरी, निर्मल कुमार सिंह, अमरेंद्र राम, मारकंडेय सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
