पैर फिसलने से नहर में डूबी महिला, मिला शव

बस्तीपुर की रहने वाली डूबी एक महिला का पानी में बह रहे शव को नहर में छलांग लगाकर लोगों ने निकाला.

By ANURAG SHARAN | August 16, 2025 3:20 PM

डेहरी नगर. नगर थाना क्षेत्र के आरा कैनाल मुख्य नहर में कलकतिया पुल के समीप शनिवार को पैर फिसलने से बस्तीपुर की रहने वाली डूबी एक महिला का पानी में बह रहे शव को नहर में छलांग लगाकर लोगों ने निकाला. उक्त महिला बस्तीपुर निवासी मो असगर अली की 42 वर्षीय पत्नी मेहनाज खातून बतायी जा रही है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, शव को देखने के लिए आने जाने वालों लोगो की भीड़ लगी गयी. परिजनों ने बताया कि मेहनाज खातून शनिवार की सुबह नहर की तरफ टहलने के लिए गयी थी, तभी सूचना मिली कि पैर फिसलने से नहर में गिर गयी है. काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका. इसके बाद सूचना मिली कि कलकतिया पुल के पास नहा रहे लोगों ने पानी में बह रहे शव को निकाला. बताया जाता है कि मृतका का पति पौलट्री का कार्य करता है, जिसका एक 17 साल का एक बेटा व दो बेटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है