Sasaram News : महिलाओं ने मेहंदी व रंगोली से जगाया मतदान का जोश

जिले के कई प्रखंडों में चला मतदाता जागरूकता अभियान

By PANCHDEV KUMAR | October 21, 2025 10:28 PM

सासाराम ऑफिस. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ चुका है. मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिलाओं और जीविका दीदियों ने अनोखे तरीके से मतदाताओं को जागरूक किया. बाल विकास परियोजना और जीविका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान में महिलाओं ने मेहंदी और रंगोली के माध्यम से मतदान का संदेश दिया. महिलाओं के हाथों में सजी मेहंदी पर लिखा था “वोट जरूर देंगे”. उन्होंने चौपालों और जनसमूहों में जाकर मतदान के महत्व को बताया. महिलाओं ने कहा कि इस बार वे बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगी और अपने अधिकार का प्रयोग करेंगी. घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर प्रतिभागियों ने एक साथ मतदान की शपथ ली और लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया. जिले के संझौली, काराकाट, रोहतास, शिवसागर और करगहर सहित कई प्रखंडों में यह अभियान उत्साहपूर्वक चलाया गया. चौपालों में महिलाओं ने लोगों को बताया कि 11 नवंबर को मतदान का दिन है और हर मतदाता को मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा तैयार शुभंकर “लिट्टी बाबू” लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे. लिट्टी बाबू को देखकर बच्चे और महिलाएं उत्साहित दिखीं. लोगों ने जिला प्रशासन के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियानों से मतदान प्रतिशत में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी. जीविका दीदियों ने संकल्प लिया कि मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. जिले भर में जगह-जगह शपथ कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण शामिल हुए. महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से स्पष्ट है कि इस बार सासाराम की महिलाएं लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरे जोश और तैयारी के साथ मनाने के लिए तत्पर हैं. प्रशासन और समाज के सहयोग से यह अभियान जिले को मतदान प्रतिशत में अग्रणी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है