sasaram News : चेनारी के 62 बूथों पर समय से दो घंटे पहले थम जायेगा मतदान
जिले के 2692 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होगा मतदान
सासाराम नगर.
चेनारी विधानसभा के 62 बूथों को जिला प्रशासन ने संवेदनशील बताते हुए मतदान के समय में कटौती की है. 62 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान का कार्य शुरू होगा, जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा. वहीं, जिले अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा और शाम 6:00 बजे तक चलेगा. सोमवार को डीआरडीए सभागार में डीएम उदिता सिंह ने बताया कि चेनारी के इन बूथों के अलावा अन्य बूथों पर सामान्य रूप से मतदान होगा. उन्होंने कहा कि चेनारी विधानसभा के एक भी बूथों का स्थानांतरण नहीं होगा. अब हमारा जिला नक्सली मुक्त हो गया है. इस वजह से चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि जहां बूथ है, वहीं मतदान होगा. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है. चेनारी विधानसभा में 44, सासाराम में 41, करगहर में 40, दिनारा में 38, नोखा में 35, डेहरी में 36 और काराकाट विधानसभा में 40 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. इस चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए लगातार स्वीप कोषांग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अंतिम वोटरलिस्ट प्रकाशन के बाद जिले में 2219452 मतदाता हो गये हैं. जिले में सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हालांकि, पहले दिन किसी भी विधानसभा में नामांकन नहीं दाखिल किया गया है. नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश के बारे में बताते हुए कहा कि उम्मीदवार अधिकतम चार सेट में नामांकन दे सकते हैं. अभ्यर्थी 100 मीटर की परिधि में मात्र तीन वाहन लेकर आ सकते हैं. साथ ही नामांकन प्रकोष्ठ में अभ्यर्थी सहित पांच लोगों को अनुमति दी गयी है. नामांकन का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.नौहट्टा के 50 बूथ संवेदनशील:
चेनारी विधानसभा के 62 बूथों में सबसे अधिक 50 बूथ नौहट्टा प्रखंड के हैं, जहां तय समय से दो घंटे पहले मतदान की प्रक्रिया थम जायेगी. इसके अलावा चेनारी प्रखंड के पांच बूथ हैं, जिसमें बूथ संख्या-97 सामुदायिक भवन, गीता घाट आश्रम, बूथ संख्या-109 प्राथमिक विद्यालय रकबा (पूर्वी भाग), बूथ संख्या-110 प्राथमिक विद्यालय रकबा (पश्चिमी भाग), बूथ संख्या-111- प्राथमिक विद्यालय नेउरी और बूथ संख्या-112 उत्क्रमित मवि मगजपुरा में शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. वहीं, रोहतास प्रखंड के सात बूथों पर भी मतदान शाम 4:00 बजे तक होगा. इनमें बूथ संख्या-224 आवासीय विद्यालय बुधुवा, बूथ संख्या-225 उत्क्रमित मवि धनसा, बूथ संख्या-226 उत्क्रमित मवि तारडीह (उत्तर भाग), बूथ संख्या-227 उत्क्रमित मवि तारडीह (दक्षिण भाग), बूथ संख्या-228 आवासीय विद्यालय नागाटोली, बूथ संख्या-229 मवि बभनतालाब और बूथ संख्या-230 उत्क्रमित मवि चाकडीह, कछुवर शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
