10 से 17 जनवरी तक होगी यूजी सेमेस्टर-वन की थ्योरी परीक्षा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने जारी किया यूजी सेमेस्टर-वन का परीक्षा कार्यक्रम, प्रैक्टिकल 20 से 30 जनवरी तक होंगे आयोजित

By PANCHDEV KUMAR | December 25, 2025 9:07 PM

सासाराम ऑफिस.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा ने स्नातक सत्र 2025–2029 के यूजी सेमेस्टर-1 (सीबीसीएस) की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के अनुसार, परीक्षाएं 10 से 17 जनवरी 2026 तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. इसके तहत सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज सहित आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 01:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित होगी. जहां 10 जनवरी 2026 को मेजर कोर्स (एमजेसी) की परीक्षा होगी. वहीं, 12 जनवरी 2026 को माइनर कोर्स (एमआईसी) की परीक्षा दोनों पाली में होगी. 13 जनवरी 2026 को मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स (एमडीसी) की परीक्षा ली जायेगी. 15 जनवरी 2026 को एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स (एइसी), 16 जनवरी को स्किल एनहांसमेंट कोर्स (एसईसी) और 17 जनवरी को वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी) की परीक्षा निर्धारित की गयी है. इस तिथि के पेपर सुबह 10 बजे से 12:00 बजे और 01:00 पीएम से 03:00 पीएम तक आयोजित होंगे.

प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इंटरनल असेसमेंट और सीआइए आदि परीक्षाएं थ्योरी परीक्षा से पूर्व पूरी कर ली जायेंगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 30 जनवरी तक संबंधित कॉलेजों (कॉन्स्टिटुएंट और एफिलिएटेड दोनों) में आयोजित की जायेगी. सभी प्रिंसिपल को निर्देश दिया गया है कि प्रैक्टिकल और वाइवा के अंक 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल पर अपलोड कर उसकी हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को भेजें. केंद्राधीक्षकों को 19 जनवरी 2026 तक उपस्थिति पत्रक और रोल शीट विश्वविद्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है