शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सासाराम न्यूज : देवीपुर सोन घाट से गिरफ्तारी

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 9:39 PM

सासाराम न्यूज : देवीपुर सोन घाट से गिरफ्तारी

नौहट्टा.

स्थानीय थाना क्षेत्र के देवीपुर सोन घाट से पुलिस ने साढ़े सात लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को शनिवार की शाम में गिरफ्तार किया है. दोनों रोहतास थाना के तुंबा गांव के सोनू कुमार व गणेश बैठा हैं. इस मामले की प्राथमिकी नौहट्टा थाना के अनि मनोज कुमार ने दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार, मनोज कुमार की सूचना पर देवीपुर सोन घाट पहुंचे. दोनों आरोपित झारखंड से सोन के रास्ते विदेशी शराब ला रहे थे. पुलिस को देख दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों को पकड़ा. एसआइ रघुवर मंडल ने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है