संविधान और सामाजिक न्याय की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प
संगठन को मजबूत करने और संघर्ष तेज करने का आह्वान
चेनारी.
नगर पंचायत चेनारी स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्षा रामानुज मिश्रा ने की. इस अवसर पर पार्टी ध्वज फहराया गया और उसे सलामी दी गयी. चेनारी विस क्षेत्र के उम्मीदवार रहे मंगल राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती, संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए ऐतिहासिक भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस की विचारधारा और भी अधिक प्रासंगिक हो गयी है. नेताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने की अपील की. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना के 140 वर्ष का इतिहास गौरवशाली रहा है. देश का संविधान आदिवासी, हरिजन, अल्पसंख्यक, दबे-कुचले, शोषित और पीड़ित वर्गों को स्वतंत्रता के अधिकार के साथ-साथ मौलिक अधिकार भी प्रदान करता है. मौके पर कांग्रेस नेता विनोद दुबे, शिवशंकर दुबे, विनोद यादव, रविंद्र दुबे, मंटू पाल, ओमप्रकाश यादव, श्रीनिवासन राम, बिहारी राम, कमलेश पासवान सहित प्रखंड आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
