नये साल में शराब स्टॉक करने के लिए तस्करों की सक्रियता बढ़ी
जिले की पुलिस जब्त कर रही शराब, पर धंधेबाज हो जा रहे फरार
उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से जिले में आ रही शराब की खेप
नये साल में शराब बेचकर मोटी कमाई के चक्कर में धंधेबाजजिले की पुलिस जब्त कर रही शराब, पर धंधेबाज हो जा रहे फरार
पुलिसिया कार्रवाई पर उठ रहे सवालप्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
नववर्ष 2026 आने में अब मात्र दो दिन शेष हैं. नये साल का जश्न मनाने की तैयारी के बीच शराब धंधेबाज एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. नये साल के जश्न के लिए शराब का बड़ा स्टॉक जमा करने की कवायद तस्करों ने तेज कर दी है. शराब धंधेबाज नये साल में प्रतिबंधित शराब बेचकर मोटी कमाई के चक्कर में जुटे हैं. उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग के जरिये शराब की बड़ी-बड़ी खेप मंगवाकर जिले में स्टॉक किया जा रहा है. हालांकि, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और विभिन्न इलाकों से शराब भी बरामद की जा रही है. इसके बावजूद अधिकतर मामलों में धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त से बाहर निकल जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठने लगे है कि क्या पुलिस दूर से ही तस्करों को पहचान जा रही है या फिर कोई और मामला है. या फिर धंधेबाज पुलिस को देख शराब की खेप छोड़कर फरार हो जा रहे हैं. पुलिसिया कार्रवाई कहीं न कहीं संदेह के घेरे में भी नजर आ रही है.सूत्र बताते हैं कि शराब धंधेबाजों के रूट पहले से तय हैं. उसी रूट से विभिन्न प्रदेशों से शराब की खेप जिले में प्रवेश करती है. जब दूसरे धंधेबाजों को इसकी भनक लगती है, तो वे आपसी प्रतिस्पर्धा में एक-दूसरे की खेप पकड़वाने की जुगत में लग जाते हैं. किसी न किसी माध्यम से पुलिस तक सूचना पहुंचती है और फिर कार्रवाई होती है.
शहर व आसपास की कार्रवाई पर एक नजर
केस-1. 22 दिसंबर 2025 को दरिगाव थाना क्षेत्र के ताराचंडी पहाड़ी के समीप से पुलिस ने दो बाइकों से 42 लीटर शराब बरामद की थी. बाइक भी जब्त हुई थी, लेकिन धंधेबाज भागने में सफल हो गये थे.
केस-2. 22 दिसंबर 2025 को दरिगाव थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन बाइकों से 360 लीटर शराब की खेप बरामद की थी. इस मामले में भी धंधेबाज फरार हो गये थे. बरामद बाइकों में एक का मामला भभुआ और एक का सासाराम नगर थाने में दर्ज था.केस-3. 22 दिसंबर 2025 को दरिगाव थाना क्षेत्र के नयकागांव में पुलिस ने दो हजार लीटर महुआ पास को नष्ट किया था, लेकिन धंधेबाज भागने में सफल रहा.
केस-4. 23 दिसंबर को डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकिया गांव के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने गिट्टी लदे ट्रक से 1050 लीटर शराब बरामद की थी. ट्रक भी जब्त किया गया. इस मामले में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी, लेकिन कोई भी धंधेबाज गिरफ्तार नहीं हो सका.केस-5. 26 दिसंबर 2025 को सासाराम नगर थाने की पुलिस ने शहर के महाजन टोली स्थित शिव मंदिर के पास से 31 लीटर शराब बरामद की थी, लेकिन धंधेबाज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका.
केस-6. सासाराम मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रविवार को श्रीरामपुर गांव के समीप से 30 लीटर शराब बरामद की, लेकिन इस मामले में भी धंधेबाज फरार है.कहते हैं अधिकारी
शराब धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जगह-जगह वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. नये साल में धंधेबाजों की सक्रियता बढ़ने की सूचना है, लेकिन उसी गति से कार्रवाई भी की जा रही है. शराब धंधेबाज बख्शे नहीं जायेंगे.-दिलीप कुमार, एसडीपीओ-1, सासाराम
उत्पाद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है. जैसे ही शराब धंधेबाजों की सूचना प्राप्त होती है, त्वरित कार्रवाई की जाती है. इसके लिए विभाग की ओर से अलग-अलग टीम गठित की गयी है.-तारिक महमूद, उत्पाद उप आयुक्त, रोहतासB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
