बिजली चोरी के आरोप में 1.14 लाख का लगा जुर्माना

अकोढ़ी गांव में बिजली विभाग ने आटा चक्की मिल में छापेमारी कर जुर्माना लगाने के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By ANURAG SHARAN | December 29, 2025 3:41 PM

अकोढ़ीगोला.

अकोढ़ी गांव में बिजली विभाग ने आटा चक्की मिल में छापेमारी कर जुर्माना लगाने के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजेश गोस्वामी ने बताया सहायक विद्युत अभियंता रवि कुमार ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि बिजली चोरी के विरुद्ध अकोढ़ी गांव में धर्मेश्वर प्रसाद के पत्नी रीता देवी अपने आटा चक्की मिल में मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली की खपत की जा रही थी. इस मामले में 107908 रुपये का जुर्माना लगाया गया. पीछे का बकाया 6105 रुपये कुल 114013 रुपये की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है