राजस्व महाभियान को लेकर राजस्व कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व महाभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन सीओ गोल्डी कुमारी के नेतृत्व में किया गया

By ANURAG SHARAN | August 7, 2025 3:58 PM

सूर्यपुरा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व महाभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन सीओ गोल्डी कुमारी के नेतृत्व में किया गया. सीओ ने प्रशिक्षण में उपस्थित राजस्व कर्मचारी व अन्य लोगों को बताया कि जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वारा इस अभियान के तहत 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जमाबंदी पंजी में प्रतिलक्षित त्रुटियों में निराकरण व कार्रवाई के लिए कार्यक्रम संचालित किया जायेगा. 16 अगस्त से सभी जमाबंदी के प्रति को मौजावार दो सदस्यों के दल द्वारा आवेदन प्रपत्र व पंपलेट के साथ घर-घर जाकर वितरण किया जायेगा. वितरण करने के पश्चात प्रतिदिन ऑनलाइन पोर्टल पर किये गये वितरण का प्रतिवेदन राजस्व कर्मचारी के माध्यम से अपलोड किया जायेगा. वितरण के पश्चात 19 अगस्त से हल्कावार-पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रत्येक शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की संक्षिप्त जानकारी जिसमें आवेदक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर व आवेदन के विषय वस्तु दर्ज होगी. उसे तिथिवार कंप्यूटर में संधारित करेंगे. परिमार्जन हेतु आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल के आधार पर व नामांतरण या बंटवारा के लिए आवेदन म्यूटेशन पोर्टल पर किया जायेगा. जिला पदाधिकारी के आदेश ज्ञापांक, 2743 द्वारा राजस्व महाभियान के सफल संचालन व उसके पर्यवेक्षण हेतु नोडल पदाधिकारी व पर्यवेक्षक का गठन भी किया गया है. इसमें सीओ स्वयं समन्वयक रहेंगे तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में बहाल किये गये हैं. अभियान को लेकर पंचायतवार नोडल पदाधिकारी तैनात पंचायती राज पदाधिकारी अभय कुमार को सूर्यपुरा व बलिहार पंचायत का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. राजस्व कर्मचारी बबलू कुमार को उक्त दोनों पंचायत का राजस्व कर्मचारी नियुक्त किया गया है. अगरेडकला पंचायत में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रवि भूषण ओझा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. राजस्व कर्मचारी के रूप में सुमन कुमार को नियुक्त किया गया है. गोशलडीह व शिवोबहार पंचायत के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद यादव को नोडल पदाधिकारी व अमर कुमार राजस्व कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं. प्रशिक्षण में बीपीआरओ अभय कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार, बबलू कुमार, अमर कुमार संतू सिंह, मुन्ना अंसारी, डाटा ऑपरेटर आशा कुमारी, पूनम कुमारी सहित कई अन्य लोग शामिल थे. ..16 से 20 सितंबर तक जमाबंदी पंजी में त्रुटियों में होगा सुधार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है