धनगाई में समावेशी शिक्षा पर प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण शुरू

प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय धनगाईं में सोमवार को समावेशी शिक्षा पर केंद्रित प्रधानाध्यापकों के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ

By ANURAG SHARAN | August 25, 2025 4:39 PM

बिक्रमगंज. प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय धनगाईं में सोमवार को समावेशी शिक्षा पर केंद्रित प्रधानाध्यापकों के तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार, प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश, मो शमशाद अली और आशीष कुमार पाठक द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षक अभिषेक रंजन व सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को भी दो दिवसीय प्रशिक्षण मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाध्यापकों को दिव्यांग बच्चों की पहचान, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने, शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल करने और सामान्य बच्चों के साथ कक्षा में पढ़ाई कराने से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जायेगी. यह प्रशिक्षण दो बैचों में 30 अगस्त तक चलेगा. इसके बाद दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा, ताकि दिव्यांग बच्चे शिक्षा की ऊंचाई तक पहुंच सकें और उनकी दिव्यांगता बाधा न बने. प्रशिक्षण के पहले दिन प्रधानाध्यापकों में नवीन कुमार नवीन, कुमुद रंजन तिवारी, अब्दुल रशीद, सत्येंद्र कुमार सिंह, कुमार चंद्रशेखर, जीतेंद्र सिंह, अभिमन्यु पटेल, चंदन कुमार मिश्रा, अभिषेक सिन्हा, अफजल अहमद, कांति कुमारी, संतोष कुमारी, रिंकू कुमारी और अमित गौरव सहित कई प्रधान शिक्षक भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है