बच्चों और युवाओं को घातक लत से दूर रखना हम सबकी जिम्मेदारी: डीएम

SASARAM NEWS.रोहतास को तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए इसे एक जन-आंदोलन का रूप देना होगा. क्योंकि बच्चों और युवाओं को तंबाकू जैसी घातक लत से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उक्त बातें डीएम उदिता सिंह ने कही.

By ANURAG SHARAN | August 20, 2025 6:12 PM

संगोष्ठी में अधिकारियों ने लिया संकल्प

कहा- तंबाकू नियंत्रण को अभियान के रूप में लागू किया जायेगा

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

रोहतास को तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए इसे एक जन-आंदोलन का रूप देना होगा. क्योंकि बच्चों और युवाओं को तंबाकू जैसी घातक लत से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उक्त बातें डीएम उदिता सिंह ने बुधवार को जिला प्रशासन सोशिओ इकनोमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय सभागार स्थित डीआरडीए भवन में तंबाकू नियंत्रण पर आयोजित जागरूकता संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में कहीं. उन्होंने कहा कि यदि हम समाज को जागरूक करेंगे और सामूहिक प्रयास करेंगे तो एक स्वस्थ और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है. उन्होंने अधिकारियों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करें और सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू सेवन करने वालों पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने कहा कि तंबाकू को जड़ से समाप्त करने के लिए सामाजिक संस्थानों और आम जनता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. इस अभियान को पंचायत स्तर तक ले जाने से ही वास्तविक सफलता मिलेगी.

बिहार में प्रतिदिन 440 बच्चे तंबाकू सेवन की शुरुआत करते हैं

इसके बाद कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जिसमें सीड्स के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक सुदर्शन सिंह ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि बिहार में प्रतिदिन औसतन 440 बच्चे तंबाकू सेवन की शुरुआत करते हैं. यह स्थिति बेहद चिंताजनक है. उन्होंने अधिनियम की धाराओं और राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे तंबाकू नियंत्रण अभियान की रूपरेखा भी प्रस्तुत की. कार्यशाला में सीड्स के तकनीकी सहयोग से गठित त्रिस्तरीय छापेमारी दस्ता को तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (सीओटीपीए 2003) के प्रावधानों की जानकारी दी गयी और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण दिया गया. अंत में जिला नोडल पदाधिकारी डॉ असित रंजन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर जिला विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, पुलिस उप अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, कृषि पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, चिकित्सक, पंजीकृत अस्पताल प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है