दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल, दो की हालत गंभीर

SASARAM NEWS.सासाराम - चौसा पथ पर बुधवार की शाम सिरिसिया मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो युवक भोजपुर जिले के पीरो निवासी संजय कुमार के 20 वर्षीय बेटा राजा कुमार और 23 वर्षीय बेटा सचिन कुमार है.

By ANURAG SHARAN | August 20, 2025 7:53 PM

करगहर.

सासाराम – चौसा पथ पर बुधवार की शाम सिरिसिया मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो युवक भोजपुर जिले के पीरो निवासी संजय कुमार के 20 वर्षीय बेटा राजा कुमार और 23 वर्षीय बेटा सचिन कुमार है. जबकि तीसरा घायल युवक करगहर थाना के सोनवर्षा गांव निवासी नथुनी राम का 22 वर्षीय बेटा मिथलेश कुमार है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कोचस की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक करगहर की तरफ आ रहे थे, वहीं दूसरी बाइक पर दो युवक सवार होकर करगहर बाजार से अपने गांव सोनवर्षा जा रहे थे. इसी दौरान सिरिसियां मोड़ के समीप दोनों बाइक अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा गयी. जिससे दोनों बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है