Sasaram News : दुकान में स्वर्ण व्यवसायी व उसके बेटे को अपराधियों ने मारी गोली

दुस्साहस़ दीपावली के दिन अहले सुबह दुकान में दोनों कर रहे थे पूजा-अर्चना, बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

By PANCHDEV KUMAR | October 21, 2025 10:32 PM

सासाराम ग्रामीण. शहर के फजलगंज दुर्गाचौक के पास मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे दुकान में पूजा कर रहे एक स्वर्ण व्यवसायी और उसके बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी. इसमें बाप-बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गोली से जख्मी अशोक ज्वेलर्स के मालिक शहर के मुबारकगंज मुहल्ला निवासी स्व मुरली प्रसाद के पुत्र अशोक सोनी व उसके 12 वर्षीय पुत्र राजवीर का इलाज चल रहा है. गोली से जख्मी स्वर्ण व्यवसायी की बेटी सौम्या कुमारी ने बताया कि अशोक सोनी जेवर की दुकान फजलगंज में करीब दस वर्षों से चला रहे है. दीपावली की पूजा अपने मुहूर्त के अनुसार कर रहे थे. उनके साथ मैं और मेरा भाई भी था. इसी दौरान जेवर की खुली दुकान देख बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पापा के विरोध करने पर उन्होंने गोली मार दी और गले की चेन छीन कर फरार हो गये.सौम्या ने बताया कि इस घटना में उसके पिता के सीने में दो गोली व भाई राजवीर सोनी के पैर में एक गोली लगी है. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. भाई व पापा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर कर दिया गया. इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 वन दिलीप कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा व पिस्टल की एक गोली बरामद की गयी है. उस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. इसमें संदिग्ध अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल गोली से जख्मी पिता व पुत्र का इलाज बनारस में चल रहा है. दोनों अभी खतरे से बाहर बताये जा रहे है. कहीं गीता घाट कॉलोनी मोड़ से, तो नहीं बनी थी योजना! दीपावली की रात शहर के गीता घाट कॉलोनी मोड़ के पास कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ था. इसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने विभिन्न मुहल्ले में बाइक से पूरी रात भ्रमण करते रहे़ दीपावली के दौरान शहर में चहल पहल होने के कारण उनकी कहीं दाल नहीं गल सकी. कहीं, ऐसा तो नहीं कि उसी असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दे दिया गया. लोग ऐसी भी चर्चा कर रहे है कि इसी गिरोह के किसी सदस्य ने गत शनिवार की दोपहर डीएम कॉलोनी के सामने वाली गली से शहर के बाल विकास विद्यालय की शिक्षिका प्रतिमा कुमारी के घर के दरवाजे पर ही चेन छिन कर फरार हो गये थे. इस मामले में पीड़िता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. अपराधियों की करतूत सीसीटीवी में कैद है. लेकिन, पुलिस उसका भी पता नहीं लगा सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है