इस साल पहले से अंतिम दिन पूर्णिमा तक बरसा सावन

गत 11 जुलाई को सावन मास के पहले दिन शहर में बारिश हुई थी और मास के अंतिम दिन नौ अगस्त शनिवार को पूर्णिमा पर भी बारिश हुई.

By ANURAG SHARAN | August 9, 2025 4:33 PM

सासाराम कार्यालय. गत 11 जुलाई को सावन मास के पहले दिन शहर में बारिश हुई थी और मास के अंतिम दिन नौ अगस्त शनिवार को पूर्णिमा पर भी बारिश हुई. इस तरह का सावन पिछले करीब दो दशक के बाद बरसा है. हालांकि, बारिश की मात्रा देखी जाये, तो पूरे सावन के दौरान मात्र 61 एमएम बारिश हुई है. पर, श्रावण मास के 30 दिनों में 25 दिन हुई बारिश ने लोगों को कहने पर मजबूर कर दिया कि जमकर बरसा सावन. शहर के अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश शर्मा आदि ने कहा कि पिछले तीन दशक में सासाराम शहर में बारिश कम होने का सिलसिला अभी भी जारी है. पहले सात दिन और नौ दिन की बारिश होती थी. कई वर्ष से सावन में सुखाड़ की स्थिति बनी रहती थी. करीब 20 वर्ष के बाद पूरा सावन बारिश हुई है, जो बहुत खुशी की बात है. भादो भी बरस जाए, तो क्या कहना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है