असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर:एसडीपीओ
SASARAM NEWS.दावथ थाना परिसर में मंगलवार को एसडीओ प्रभात कुमार, एसडीपीओ संकेत कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव की उपस्थिति में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी.
दावथ थाना में चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक
प्रतिनिधि, सूर्यपुरा
दावथ थाना परिसर में मंगलवार को एसडीओ प्रभात कुमार, एसडीपीओ संकेत कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव की उपस्थिति में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से सीओ सौरव कुमार व थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल थे .इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को रखा. एसडीएम प्रभात कुमार ने कहा कि दोनों पर्व आस्था और आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं. जो शांतिपूर्ण वातावरण में मने इसके लिए सभी को साझा प्रयास करना चाहिए. वहीं एसडीपीओ संकेत कुपमार ने सुरक्षा व्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि से सभी को अफवाह से बचना चाहिए.असमाजिक तत्वों पर नजर रहेगी, ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी. मौके पर बीडीओ कुमार अश्विनी, आरओ विकास पंडित, विद्युत जेइ अर्जुन कुमार, मुखिया संजय कुमार, उप प्रमुख शेख साजिद, अशोक तिवारी, चितरंजन पासवान, रघुनाथ सिंह, मनोज सिंह, सत्येंद्र सिंह, कामेश्वर चौधरी, मनोज कुशवाहा, परवेज सिद्दीकी सहित कई लोग उपस्थित थे .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
