डेहरी में छठ घाट तैयार, शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
पाली पुल, तार बंगला, आंबेडकर चौक से थाना चौक की ओर भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
डेहरी नगर. छठ पूजा को लेकर नगर क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. घाटों से लेकर आने-जाने वाले रास्तों को पूजा समितियों ने तोरणद्वारों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया है. सोमवार को छठव्रती सोन नदी, नहर और तालाबों में स्नान कर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करेंगे. व्रतियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पाली पुल से तार बंगला चौक और आंबेडकर चौक से थाना चौक तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इन मार्गों से पहुंचें छठ घाट: सुधा डेयरी घाट पर बस्तीपुर, मानिकपुर, सुजानपुर और निरंजन विगहा के लोग बीएसएपी दो परिसर व लॉन्ग रेंज होते हुए पहुंच सकते हैं. एनीकट स्थित अरुण रासायनिक, श्रीकृष्णा घाट और हनुमान घाट के लिए तार बंगला व राजकीय आइटीआइ से रास्ता खुला है. अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित इमलिया छठ घाट के लिए थाना चौक-अनुमंडल रोड, जबकि शिवगंज व बाल गोविंद बिगहा के व्रती थाना चौक से पहुंच सकते हैं. नागा आश्रम घाट के लिए रिमझिम होटल के सामने का रास्ता उपयोगी रहेगा. वाहन खड़े करने की व्यवस्था: एनीकट घाट पर जाने वाले लोग अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन प्रखंड कार्यालय के पीछे औद्योगिक क्षेत्र के लिप्टस मैदान या राजकीय आईटीआई के सामने खड़ा कर सकते हैं. सुधा डेयरी की ओर आने वाले लोग मंदिर के पास पार्किंग कर सकते हैं. दो घाट खतरनाक नगर परिषद क्षेत्र में कुल 22 छठ घाट बनाये गये हैं. इनमें एनीकट स्थित मां लखपतिया घाट और हनुमान घाट को असुरक्षित मानते हुए व्रतियों के लिए प्रतिबंधित किया गया है. छठ व्रतियों ने खरना पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
