घंटों बाद छोड़ा गया जानवरों से लदा ट्रक

आंबेडकर चौक के समीप गुरुवार की देर रात एक ट्रक पर जानवरों को लोड करने की सूचना पर बजरंगदल के कार्यकर्ता पहुंचे

By ANURAG SHARAN | August 29, 2025 5:32 PM

फोटो-8- मौके पर पहुंची पुलिस व लगी लोगों की भीड़ डेहरी नगर. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक के समीप गुरुवार की देर रात एक ट्रक पर जानवरों को लोड करने की सूचना पर बजरंगदल के कार्यकर्ता पहुंचे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ट्रक संख्या डब्लूबी 23 एफ 0056 पर जानवरों को लोड कर रहे लोग भागने लगे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों को पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जानवरों से लदे ट्रक व पकड़े गये लोगों को सत्यापन व पशुओं से संबंधित कागजातों की जांच के लिए थाना लायी. थाना पर घंटों चले नाटक के बाद जानवर लदे ट्रक को छोड़ा गया. थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के अनुसार ट्रक में दुधारू 20 भैंस व एक गाय लदी थी, जो अलग अलग जगहों से खरीद कर ले जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है