सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों दिखायी प्रतिभा

स्थानीय सरस्वती आइटीआइ में मंगलवार को जिला स्तरीय सरस्वती संस्कार केंद्र के भैया-बहनों की हिंदी, अंग्रेजी सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई

By ANURAG SHARAN | September 2, 2025 4:35 PM

तिलौथू. स्थानीय सरस्वती आइटीआइ में मंगलवार को जिला स्तरीय सरस्वती संस्कार केंद्र के भैया-बहनों की हिंदी, अंग्रेजी सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखायी. इस मौके पर कोषाध्यक्ष कंचन देवी सरस्वती आइटीआइ, गंगा चौधरी प्रांत सेवा कार्य प्रमुख, परमेश्वर कुमार प्रवासी कार्यकर्ता, प्राचार्य विष्णु कुमार, प्रमोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू सहित 10 केंद्रों के आचार्य, 12 भैया व 17 बहनें उपस्थित रहीं. हिंदी सुलेख में अंशु कुमारी (चंदनपुरा) प्रथम, आशीष राज (महाराजगंज) द्वितीय तथा आदित्य कुमार (बसडीहा) तृतीय स्थान पर रहे. अंग्रेजी सुलेख में अंशु कुमार (महाराजगंज) प्रथम, नित्यम कुमार (बसडीहा) द्वितीय और जयप्रकाश कुमार (भरूही) तृतीय स्थान पर रहे. चित्रकला प्रतियोगिता में नीतू कुमारी (भरूही) प्रथम, आदित्य कुमार (महाराजगंज) द्वितीय और पम्मी कुमारी (बहेरा) तृतीय स्थान पर रहीं. विजेताओं को अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, जबकि शेष प्रतिभागियों व आचार्यों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है