16 से शुरू होगा राजस्व महाअभियान, भूमि विवादों के समाधान काे ले लगेगा विशेष शिविर

SASARAM NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में बुधवार को राजस्व महाअभियान की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंचायत जनप्रतिनिधियों, अंचल कर्मियों, राजस्व कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों और अन्य विभागीय कर्मचारियों की बैठक हुई.

By ANURAG SHARAN | August 13, 2025 6:30 PM

प्रतिनिधि,नोखा

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में बुधवार को राजस्व महाअभियान की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंचायत जनप्रतिनिधियों, अंचल कर्मियों, राजस्व कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों और अन्य विभागीय कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी (सीओ) मधुसूदन चौरसिया ने की. सीओ ने बताया कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग के तहत राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जायेगा. इसके अंतर्गत भूमि रिकॉर्ड में अशुद्धियों के सुधार के लिए प्रखंड की 13पंचायतों और नगर पर्षद में दो दो-दो बार विशेष शिविर लगाये जायेंगे. अभियान का उद्देश्य भूमि संबंधी विवादों को कम करना, राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाना व रिकॉर्ड अपडेट करना है. सीओ ने कहा कि इस अभियान के दौरान ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार,नामांतरण, बंटवारा जैसे मामलों का समाधान किया जायेगा. प्रत्येक पंचायत में घर-घर जाकर पंपलेट और आवेदन प्रपत्र वितरित किए जायेंगे, ताकि लोगों को अंचल कार्यालय आने की आवश्यकता न पड़े. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों से अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी कि अभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अभियान के तहत शिविर पंचायत भवन और पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में आयोजित होंगे. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष रुपेश चंद्रवंशी, कुरी मुखिया हरेंद्र सिंह, बराव मुखिया प्रतिनिधि बबलू गुप्ता, कदवा राकेश कुमार, किसान सलहकार अंचल कर्मी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है