सांस्कृतिक कार्यक्रम में चली गोली, तीन जख्मी, आठ गिरफ्तार

काराकाट के परासी गांव में हुई घटना, पुलिस ने की कार्रवाई, गोली से जख्मी तीनों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाजएक अन्य जख्मी का पीएचसी में हुआ उपचार

By PANCHDEV KUMAR | October 25, 2025 10:33 PM

काराकाट/सासाराम. काराकाट थाना क्षेत्र के नोक परासी गांव में शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच का विवाद गोलीबारी में बदल गया. इस घटना में गोली लगने से तीन लोग जख्मी हो गये. जबकि मारपीट में एक का सिर फट गया. गोली से जख्मियों का इलाज बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में चल रहा है. जबकि सिर फटे युवक का उपचार पीएचसी में कराया गया. इस कांड में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया था, इसमें आठ को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र के नोक परासी गांव में दो पक्षों (आपस में गोतिया) में पूर्व से वैमनस्यता के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विवाद हुआ. इस विवाद में गोली चली, जिससे उसी गांव के लालू कुमार, सत्येंद्र कुमार व शरद कुमार जख्मी हो गये हैं. तीनों इलाजरत हैं. फिलहाल खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि इस कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ और अनुसंधान में आठ लोगों अजय कुमार, अभिषेक कुमार, अतुल कुमार, कमलेश कुमार, सुशील कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार व पवन कुमार की संलिप्तता स्पष्ट होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड में प्रयुक्त देसी कट्टा और गोली भी बरामद किया गया है. इस कांड में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गांव में तनाव के बीच पसरा सन्नाटा गोलीबारी की घटना के पीछे बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे सड़क पर कार को आगे पीछे करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. सुबह करीब तीन बजे जब कार्यक्रम समाप्त हो गया, तो दोनों पक्ष आमने सामने आ भिड़े. जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. इसी बीच गोली चलने लगी. बताया जाता है कि कुछ और लोग चोटिल हैं, जो गांव से बाहर चले गए हैं. घटना के बाद से गांव में अधिकांश पुरुष फरार हो गए हैं. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. पुलिस की आवाजाही बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है