Sasaram News : नहीं हो सकी बालू घाटों की नीलामी, 29 मार्च को होगी बंदोबस्ती
Sasaram News : 21 मार्च को निर्धारित तिथि पर लोगों के नहीं पहुंचने टली थी नीलामी
सासाराम सदर. जिले में राजस्व वसूली में एक तो खनन विभाग ऐसे ही लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. ऊपर कई बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने के कारण राजस्व वसूली प्रभावित हो रहा है. जिले के 20 बालू घाटों में से महज 10 ही संचालित है. इसके अलावा चार बालू घाट सोन ब्लॉक 2,4,10 एवं 15 को रद्द कर इसके पुन: इ-नीलामी के लिए 21 मार्च को तिथि निर्धारित की गयी थी. वहीं, बंदोबस्त अधिकारी द्वारा बंदोबस्ती की राशि नहीं जमा करने के कारण सोन ब्लॉक चार व 12 का भी संचालन बंद हैं. इन बालू घाटों के संचालन के लिए इ-नीलामी की प्रक्रिया करना था. लेकिन, खान व भूतत्व विभाग द्वारा नीलामी के लिए निर्धारित तिथि पर कोई भी बंदोबस्त धारी नहीं पहुंच सका था, जिससे इन घाटों की नीलामी की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी. इसकी जानकारी देते हुए जिला खान व भूतत्व सहायक अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व में निर्धारित तिथि पर बंदोबस्ती के लिए लोगों के नहीं पहुंच पाने के कारण नीलाम की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी थी. इसके बाद पुनः नये सिरे से बालू घाटों के नीलामी के लिए 29 मार्च को तिथि निर्धारित की गयी है. इस तिथि पर समाहरणालय पहुंच बंदोबस्तधारी घाटों की नीलामी ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
