Sasaram News : सड़क जाम करने के मामले में 18 नामजद व 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

Sasaram News : भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

By PANCHDEV KUMAR | March 18, 2025 10:46 PM

करगहर. सड़क जाम और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को 118 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इस बाबत करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकार्ताओं ने वगैर अनुमति जुलूस निकाल कर सड़क जाम करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाला गया. इसके आलोक में सड़क जाम और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 118 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्रा सहित 18 लोगों के विरुद्ध नामजद और 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि सड़क जाम, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और नारों के माध्यम से प्रशासन के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने वाले लोगों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है. चिह्नित होने पर इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ज्ञातव्य है कि सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकार्ताओं ने करगहर निवासी दिनेश राम हत्याकांड और तोरनी गांव में संत रविदास के मूर्ती खंडित करने वाले दोषियों के विरुद्ध पुलिस की उदासीन रवैया को लेकर सड़क जाम कर करगहर थाने का घेराव किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है