20 सूत्री की बैठक में जनवितरण, मनरेगा व आंगनबाड़ी में धांधली का उठा मुद्दा
स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.
अकोढ़ीगोला. स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान सदस्यों ने चयनित योजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान प्रखंड उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ डब्बू कुशवाहा ने खाद की कालाबाजारी, अकोढ़ीगोला में सड़क जाम का मुद्दा उठाया. वहीं, जनवितरण, मनरेगा, शिक्षा व आंगनबाड़ी केंद्रों में धांधली पर सदस्यों ने सदन में मुद्दा उठाया गया. राजपुर फीडर का तेतराढ से राजपुर तक जर्जर 11 हजार के तार को बदलने व ट्रांसफार्मर में स्वीच लगाने की मांग उठी. इस दौरान सदस्यों ने पंचायती राज योजना के तहत चल रही योजनाओं की जानकारी मांगी गयी. वहीं, दाखिल खारिज व कन्या योजना के तहत मिलने वाली राशि को लाभार्थियों को देने की मांग उठी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन, अंचलाधिकरी निधि ज्योत्सना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रवण कुमार, सदस्य बिनय कुमार सिंह, रामजी प्रसाद गुप्ता, शशि भूषण राय, मंजू देवी, मनोज सिंह, परवेज आलम, बीरेंद्र शर्मा, कामेश्वर पासवान व नागेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
