Sasaram News : डुमरी गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

Sasaram News : पंचायत मुख्यालय पर पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग कर रहे ग्रामीण

By PANCHDEV KUMAR | March 11, 2025 9:17 PM

शिवसागर. प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत की सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने मंगलवार को मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीण भूमि चयन में अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगा रहे थे. डुमरी गांव निवासी विकास कुमार, सुरज प्रकाश आर्य, लालजी कुमार, जयपाल राम, चंद्रमा प्रसाद, रमेश प्रसाद, तेजू हजाम, अलीम हुसैन, राधेश्याम प्रसाद, सुरेश साह, नीतीश कुमार, विकास पासवान, संजु देवी, मीना देवी, विकास तिवारी, सबिता देवी आदि का कहना था कि पंचायत में सरकार द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण की स्वीकृति मिली है. डुमरी पंचायत का मुख्यालय है. जहां भवन बनाने के लिए बिहार सरकार की पर्याप्त भूमि उपलब्ध है. लेकिन, राजस्व कर्मचारी द्वारा डुमरी गांव को छोड़ दूसरे गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्तावित की गयी है, जो सरासर गलत है. पहले तो डुमरी के ग्रामीणों से सीओ द्वारा इस बात को छुपाया गया. जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई, तो आक्रोशित हो गये और प्रखंड मुख्यालय पहुंच अधिकारियों से इसकी शिकायत की गयी. लेकिन, अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं ली गयी. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन शुरु कर दिया गया. ग्रामीण प्रदर्शन के बाद बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि अगर अन्य गांवों से हटा पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय डुमरी में नहीं कराया जाता है, तो डुमरी के ग्रामीण इससे भी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है