125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर संवाद में गुल हुई बिजली, विभाग की किरकिरी
125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर लोगों से संवाद स्थापित करने का कार्यक्रम विभाग की लचर आपूर्ति के कारण फजीहत का कारण बन गया.
बिक्रमगंज. नगर के अजीत ऑडिटोरियम में मंगलवार को बिजली विभाग द्वारा आयोजित 125 यूनिट फ्री बिजली योजना पर लोगों से संवाद स्थापित करने का कार्यक्रम विभाग की लचर आपूर्ति के कारण फजीहत का कारण बन गया. कार्यक्रम की शुरुआत तय समय सुबह 11 बजे हुआ, लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संवाद सुन रहे थे. इसी बीच मात्र 15 मिनट बाद ही बिजली गुल हो गयी. आपूर्ति बाधित होने से माहौल असहज हो गया और थोड़ी देर में ही अधिकांश लोग कार्यक्रम स्थल छोड़कर बाहर निकलने लगे. विद्युत सहायक अभियंता राज कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिससे कार्यक्रम बीच में ही रुक गया. उन्होंने कहा कि लोग जाने लगे तो मजबूरन कार्यक्रम समेटना पड़ा. हालांकि, टीवी पर कार्यक्रम का प्रसारण 12:15 बजे तक चलता रहा, लेकिन अजीत ऑडिटोरियम में मौजूद लोग मात्र 15 मिनट बाद ही निराश होकर लौट गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना विभाग की वास्तविक स्थिति को उजागर करती है. चाहे बिजली मुफ्त कर दी जाये या महंगी, बिक्रमगंज में लचर आपूर्ति से फिलहाल निजात मिलना मुश्किल है. कार्यक्रम में जदयू नेता सह पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य जगनारायण सिंह यादव, भाजपा जिला युवा अध्यक्ष रितेश राज, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, विजय चौधरी समेत करीब 30 लोग मौजूद थे. हाथों में तख्ती लिए कार्यकर्ताओं ने योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन बिजली गुल होने से सारा माहौल फीका पड़ गया. कार्यक्रम में मंच पर अनुमंडलाधिकारी प्रभात कुमार के साथ सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार मौजूद थे. यह घटनाक्रम न केवल विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में बुनियादी ढांचे की मजबूती कितनी आवश्यक है. ….बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग कार्यक्रम स्थल छोड़कर निकल गये बाहर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
