नारायण नर्सिंग कॉलेज का चुनाव संपन्न, डॉ के लता चुनी गयी अध्यक्ष

SASARAM NEWS.गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज परिसर बुधवार को लोकतंत्र के उत्सव में डूबा रहा. स्टूडेंट नर्सिंग एसोसिएशन इन इंडिया (एसएनएआइ) की यूनिट कोड 1419 के अंतर्गत वर्ष 2025 के लिए चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

By ANURAG SHARAN | August 6, 2025 5:43 PM

39 प्रत्याशी उतरे मैदान में , 18 छात्र प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित, , उपप्राचार्या डॉ श्वेता शर्मा को उपाध्याक्ष

सलाहकार के रूप में सज्जन पटेल को चुना गया

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज परिसर बुधवार को लोकतंत्र के उत्सव में डूबा रहा. स्टूडेंट नर्सिंग एसोसिएशन इन इंडिया (एसएनएआइ) की यूनिट कोड 1419 के अंतर्गत वर्ष 2025 के लिए चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसको लेकर कॉलेज में सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटने लगी थी. हर तरफ पोस्टर, बैनर, नारों और तालियों की गूंज थी. डीन सह प्राचार्या प्रो डॉ के लता, उपप्राचार्या प्रो डॉ श्वेता शर्मा, एसएनएआइ के सलाहकार सज्जन पटेल और सलाहकार समिति के सदस्यों की देखरेख में मतदान प्रक्रिया बेहद व्यवस्थित रही. बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के सभी बैचों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव, खेल सचिव और अनुशासन समिति समेत कई महत्वपूर्ण पदों के लिए वोटिंग हुई. कुल 39 छात्र-छात्राएं मैदान में थे. मतदान के लिए केंद्र पर लंबी कतारें लगी थीं, जहां छात्र-छात्राएं अपनी पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने पहुंच रहे थे. मतदान खत्म होते ही शाम को कॉलेज सभागार में मतगणना शुरू हुई. देर शाम जैसे ही परिणाम घोषित हुए, छात्र समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गयी. तालियों और जयकारों के साथ नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत हुआ. करीब 18 प्रतिनिधियों कों चुना गया. जिसमें प्राचार्य डॉ के लता को अध्यक्ष, उपप्राचार्या डॉ श्वेता शर्मा को उपाध्याक्ष, सलाहकार के रूप में सज्जन पटेल को चुना गया. वहीं महासचिव पद के लिए कृष्ण बिहारी (छठा सेमेस्टर, बीएससी नर्सिंग) व रुद्र प्रताप सिंह (द्वितीय वर्ष, जीएनएम) को और संयुक्त सचिव पद पर विशाल कुमार (सिक्स सेमेस्टर) व दीपक कुमार (द्वितीय वर्ष, जीएनएम), कोषाध्यक्ष पद पर बबलू कुमार (सिक्स सेमेस्टर) व प्रिया कुमारी (द्वितीय वर्ष, जीएनएम), खेल सचिव पद पर आशीष कुमार (चतुर्थ सेमेस्टर), भीम सिंह व दिनेश कुमार (सिक्स सेमेस्टर), अनुशासन समिति पद पर नीतीश कुमार, हरिओम पटेल (सिक्स सेमेस्टर) व नेहा कुमारी (द्वितीय सेमेस्टर) को चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है