फोटो-2- भलूनी भवानी धाम की तालाब से जलभरी करते हुए श्रद्धालु प्रतिनिधि, सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत अगरेड़ खुर्द गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण यज्ञ की जलभरी पावन भलूनी भवानी धाम के पवित्र तालाब से वैदिक मंत्रोच्चारण व बैंड बाजे के साथ की गयी. यज्ञ के मुख्य यजमान उपेंद्र बाबा ने बताया कि जलभरी को लेकर कलश शोभायात्रा अगरेड़ खुर्द स्थित यज्ञ स्थल से निकली. इसमें दर्जनों श्रद्धालु महिला-पुरुष पीले व भगवा वस्त्रों में सुशोभित होकर अपने-अपने हाथों में कलश लेकर राधे-कृष्ण का जयघोष करते हुए शक्तिपीठ मां यक्षणी भवानी धाम पहुंचे. वहां वाराणसी से आये यज्ञ आचार्य शिव शक्ति पांडे व प्रदीप तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र तालाब से जल भरकर अपने-अपने कलश में लिया और पुनः यज्ञशाला लौटे. जलभरी कार्यक्रम से पूरे गांव में भक्तिमय माहौल बना रहा. मौके पर इंद्रदेव दूबे, बिपुल पांडेय, प्रकाश पांडे सहित अनेक श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
