स्टेशन पर लावारिस वस्तु व बैग को हाथ न लगाएं, पुलिस को शीघ्र दें सूचना

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी की ओर से रविवार को संयुक्त रूप से सासाराम रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल व चेकिंग अभियान चलाया गया

गणतंत्र दिवस को लेकर सासाराम स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान आरपीएफ-जीआरपी ने मॉकड्रिल के माध्यम से किया जागरूक फोटो- 4- रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल करते आरपीएफ की टीम़ प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी की ओर से रविवार को संयुक्त रूप से सासाराम रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल व चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान की अध्यक्षता आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने की. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा, किसी भी प्रकार के अपराध की रोकथाम तथा अन्य सुरक्षात्मक बिंदुओं को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन यार्ड, प्लेटफाॅर्म, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया व वाहन पार्किंग क्षेत्र में फ्लैग मार्च, गश्त व चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान यात्रियों को जन-जागरूकता के माध्यम से बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी लावारिस वस्तु, बैग या सामान को हाथ न लगाएं, बल्कि इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ, जीआरपी या किसी रेल सेवक को दें. यात्रियों को यह भी जागरूक किया गया कि वे यात्रा के दौरान किसी प्रकार का विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ जैसे पटाखा, गैस आदि लेकर न चलें. रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने और संभावित नुकसान से बचाव के लिए सघन चेकिंग की गयी, हालांकि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पायी गयी. सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य रही. अभियान के दौरान लावारिस बैग मिलने की स्थिति में मॉकड्रिल कर अभ्यास भी कराया गया और यात्रियों को दोबारा सतर्क किया गया कि किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं व इसकी सूचना तुरंत संबंधित सुरक्षा बल या रेल कर्मी को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ANURAG SHARAN

ANURAG SHARAN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >