अनुकंपा पर नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों को फिर मिला मौका

पांच फरवरी को डीइओ कार्यालय में होगा विद्यालय लिपिक व परिचारी पद का प्रमाणपत्र सत्यापन

सासाराम ऑफिस़ जिले में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक व विद्यालय परिचारी पद पर चयनित, लेकिन पूर्व में प्रमाणपत्र सत्यापन के दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को एक बार फिर मौका दिया गया है. जिला अनुकंपा समिति रोहतास की हुई बैठक के निर्णय के आलोक में ऐसे सभी मृतक आश्रित अभ्यर्थियों के लिए पुनः प्रमाणपत्र सत्यापन की तिथि निर्धारित की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार अंतिम मेधा सूची में सम्मिलित विद्यालय लिपिक व विद्यालय परिचारी पद के सभी छूटे हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों का मूल प्रमाणपत्र मिलान व जांच 05 फरवरी 2026 को किया जायेगा. यह प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक स्थापना शाखा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय रोहतास सासाराम में संपन्न होगी. लाने होंगे यह प्रमाणपत्र जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि को उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को मृत सरकारी अथवा नियोजित शिक्षक या कर्मी के आश्रित होने से संबंधित आवेदन की छायाप्रति, मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र व अंक पत्र, पारिवारिक सूची, अनियोजन प्रमाण-पत्र, आवासीय, जाति, आय व चरित्र प्रमाण-पत्र, कंप्यूटर दक्षता प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र, मृत कर्मी की सेवा पुस्तिका की छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे. सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र मूल रूप में लाना अनिवार्य होगा. बनाये गये हैं काउंटर प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए एक काउंटर बनाया गया है, जिसके पर्यवेक्षक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नोखा सुमन कुमार श्रीवास्तव होंगे. वहीं, प्रतिनियुक्त लिपिक के रूप में डीइओ कार्यालय लिपिक विकास कुमार, की तैनाती की गयी है. सत्यापन कार्य के समग्र पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता प्रियंका कुमारी को सौंपी गयी है. आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी निर्धारित तिथि व समय पर जांच स्थल पर उपस्थित रहेंगे और कार्य समाप्ति के बाद ही स्थल छोड़ेंगे. विभाग ने स्पष्ट किया है कि गैर अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANCHDEV KUMAR

PANCHDEV KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >