भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कमल के सिपाहियों का छलका दर्द

कमलविहीन जिला होने पर पूर्व मंत्री संतोष कुमार सिंह ने पढ़ा गीता का श्लोक, कहा-जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है

सासाराम नगर. न्याय करो, तो आधा दो. अगर आधा में बाधा है, तो दे दो हमें पांच ग्राम. रखो अपनी धरती तमाम. वह भी दुर्योधन दे ना सका. उल्टे हरी को बांधने चला. जब नाश मनुष्य पर छाता है. पहले विवेक मर जाता है. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी के जिले में पहली बार आगमन पर सजे मंच से शनिवार को एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने कहीं. उनकी बातों में कमल विहीन जिले के कमल सिपाहियों का दर्द छिपा था. भोजपुरी में अपने संबोधन में एमएलसी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी कार्यकर्ताओं की एक मायूसी है. हमनी के विधानसभा में एको सीट न मिलल, जहां कमल निशान रहे. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रालोमो, लोजपा आर और जदयू के नेताओं को जिताने के लिए अपना खून-पसीना लगाया. लेकिन, भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलना दुर्भाग्य है. गीता का श्लोक है, जिसे मैं पढ़ना चाह रहा हूं, जो कार्यकर्ताओं का दर्द है. वह आप तक पहुंच जायेगा. हालांकि, लगभग यही बात ढके छुपे रूप में पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने रखी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता एनडीए के सहयोगियों के लिए अपना खून-पसीना बहाये. पर, भाजपा का आज जिले में कोई विधायक नहीं है. सभी पूर्व हो गये हैं. मुझे उम्मीद है कि आप कार्यकर्ताओं का दर्द समझेंगे. खाली रह गयी कुर्सियां: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जिले में पहली बार पहुंचे थे. उनका स्वागत भव्य करने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पूरा प्रयास किया था. इसलिए बाल विकास मैदान में मंच और बड़ा माला का भी व्यवस्था किया गया था. पूरे मैदान में पंडाल लगा था. लेकिन, कुर्सियां केवल आधे मैदान में ही लगायी गयीं थीं. वह भी कई खाली रह गयीं. जो, जिले में भाजपा के गिरती लोकप्रियता को दर्शा गया. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी के आगे-आगे एमएलसी निवेदिता सिंह जीप पर खड़ी होकर चल रही थीं. साथ में कई कार्यकर्ता जिंदाबाद का नारा लग रहा थे. वहीं, मंच से लगातार उद्घोष हो रहा था. यह नजारा बिना चुनाव के दिख रहा था. गाड़ी से उतरकर मंच तक पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, तो उन पर फूलों की वर्षा महिला कार्यकर्ताओं ने की. लेकिन, जब भाषणों का दौर शुरू हुआ, तो मंच से कमल के सिपाहियों का दर्द छलकने लगा. बहरहाल एमएलसी संतोष कुमार सिंह का गीता का श्लोक कार्यकर्ताओं को गद गद जरूर किया. लेकिन, कुछ दिनों बाद एमएलसी का चुनाव होने वाला है. ऐसे में यह बातें अगर प्रदेश अध्यक्ष को खटक जाती हैं, तो फिर मामला कुछ और भी हो सकता है. इसका जिक्र एमएलसी ने अपने भाषण में भी कर लगभग माफी मांग ली थी. केंद्र व राज्य सरकार की गिनायीं उपलब्धियां कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा अपने संबोधन में केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की उपलब्धियां और योजनाओं को गिनाते हुए पार्टी को विकास का द्योतक बताया. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जिला कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए. बाल विकास मैदान में आयोजित कार्यक्रम में औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, एमएलसी निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, पूर्व विधायक ललन पासवान, जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, डॉ बिनोद सिंह उज्जैन आदि थे. मृतक स्नेहा के पिता ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन मंच पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी को मृतक स्नेहा कुशवाहा के पिता सुनील कुमार ने ज्ञापन सौंपा. स्नेहा की मौत पिछले वर्ष 2025 की फरवरी माह में वाराणसी में हुई थी. इसके बाद से परिजन पुलिस पर गलत जांच करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसको लेकर परिजनों ने दो दिन पहले ही एक ज्ञापन डीएम उदिता सिंह को सौंपा था. इधर, अकोढ़ीगोला प्रखंड के बीस सूत्री के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मध्य विद्यालय धरहरा के प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण करने का जिक्र किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANCHDEV KUMAR

PANCHDEV KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >