फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने निकला कैंडल मार्च

स्थानीय बाजार में सोमवार की शाम फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकल कर विरोध दर्ज कराया.

By ANURAG SHARAN | August 26, 2025 3:40 PM

अकोढ़ीगोला. स्थानीय बाजार में सोमवार की शाम फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकल कर विरोध दर्ज कराया. यह मार्च डीलरों ने आठ सूत्री मांगों के समर्थन और अपने नेता की रिहाई के लिए निकाला. कैंडल मार्च स्थानीय बाजार से राजपुर रोड, डेहरी रोड, चांदी रोड होते हुए गांधी सेवा आश्रम के प्रांगण में संपन्न हुआ. उस दौरान डीलरों ने कमीशन में दम नहीं, मानदेय से कम नहीं, बिहार सरकार होश में आओ, अंबिका यादव व सहयोगी साथियों को रिहाई करो का नारा लगा रहे थे. डीलर प्रमोद गुप्ता ने बताया कि संविधान में सबको अपना हक मांगने का हक है. इसके लिए प्रदर्शन करना अधिकार है. पीडीएस दुकानदार कमीशन के बदले मानदेय मांग रहे है. सरकार को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए. लेकिन पटना में प्रदर्शन के दौरान सरकार ने पीडीएस दुकानदारों के साथ अमानवीय व्यवहार किया. पीडीएस के नेता अंबिका यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर एसोसिएशन कैंडल मार्च के जरिये अपना प्रतिरोध दर्ज करा रहा है. कैंडल मार्च में प्रमोद गुप्ता, हजारी यादव, लक्ष्मी साव, नारायण सिंह, रंजीत चौधरी, रघुनाथ प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, मनोज सिंह, सौरभ चंद्रा, संदीप पाल, सुरेश पासवान समेत कई डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है