सिविल सर्जन ने किया राजपुर अस्पताल का अचौक निरीक्षण

SASARAM NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण पब्लिक शिकायतों के आधार पर की गयी.

By ANURAG SHARAN | August 27, 2025 7:24 PM

राजपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण पब्लिक शिकायतों के आधार पर की गयी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया था कि अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं. निरीक्षण के दौरान, सिविल सर्जन ने पाया कि अस्पताल के स्टाफ समय पर अपने-अपने पदों पर उपलब्ध थे और कर्तव्यनिष्ठा से कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. भविष्य में भी इस तरह के अचानक निरीक्षण होते रहेंगे, ताकि जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें और अस्पताल के कामकाज में पारदर्शिता बनी रहे. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य पथ के बारे में सिविल सर्जन ने बताया कि इसके बारे में विभाग को पत्र लिखा जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है