नलकूप, कुआं, तालाब व पोखर की होगी ऑनलाइन गणना
जिले में नलकूप, कुआं, तालाब, झील, झरना और पोखर जैसे जल निकायों की गणना होगी. इसके लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है.
सासाराम ऑफिस. जिले में नलकूप, कुआं, तालाब, झील, झरना और पोखर जैसे जल निकायों की गणना होगी. इसके लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर जिला सांख्यिकी कार्यालय में जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का संचालन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने किया. प्रशिक्षण में बताया गया कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण विभाग की ओर से हर पांच वर्ष पर लघु सिंचाई गणना करायी जाती है. पिछली बार छठी गणना वर्ष 2017-18 में हुई थी. इस बार सातवीं लघु सिंचाई गणना होगी, जो पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी. विभाग द्वारा इसके लिए विशेष मोबाइल एप विकसित किया गया है. गणना कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में संबंधित नगर कार्यपालक पदाधिकारी को चार्ज पदाधिकारी बनाया गया है. प्रशिक्षण में जिला कृषि पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रघुराई कुमार, सभी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित थे. …..जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर रोहतास में शुरू हुई तैयारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
