sasaram News : एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो व बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
सासाराम नगर. जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को फजलगंज स्टेडियम में हुआ. इस समारोह की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया. उनके साथ मंच पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण पदाधिकारी व डीएसओ विनय प्रताप शामिल थे. सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत डीएसओ ने पारंपरिक रूप से टोपी पहनाकर किया. उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों का अपार उत्साह देखने को मिला. डीएसओ ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और आगे बढ़ने कि बात कही साथ ही स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खेल के साथ मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ ग्रहण कराया. प्रतियोगिता का शुभारंभ गुब्बारा उड़ा कर किया. पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन तीन आयु वर्ग में हुआ. एथलेटिक्स (बालिका वर्ग अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19), कबड्डी (बालक/बालिका अंडर-14), खो-खो (बालिका अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19), ताइक्वांडो (बालक/बालिका अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19), बॉक्सिंग (बालक/बालिका अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19) प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मंच संचालन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय प्रभात कुमार पाठक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
