sasaram News : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एलआइसी एजेंट की मौत
आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे व वरिये अधिकारियों को बुलाने को लेकर जाम की सड़क
डेहरी नगर. नगर थाना क्षेत्र के जक्खी बिगहा फोरलेन पर गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार 53 वर्षीय एलआइसी एजेंट को पीछे से टक्कर मार दी. इससे एलआइसी एजेंट की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोंडईला गांव निवासी मदन दूबे के 53 वर्षीय बेटे परशुराम दूबे के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते पहुंचे. वहीं, नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, टीओपी वन के प्रभारी अंजनी कुमार कुमार व एनएच कर्मी पहुंचे. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे व वरिय अधिकारियों को बुलाने को लेकर प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर फोरलेन के उत्तरी लेन को जाम कर दिया. इससे पूरब व पश्चिम दिशा की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सीओ संजय कुमार महतो घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक परशुराम दूबे बाइक संख्या बीआर 24 आर 7860 से फोर लेन से पाली पुल की ओर जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने ओवर टेक करने चक्कर में पीछे से टक्कर मार दी. इससे अनियंत्रित हो कर गिर गये. अज्ञात वाहन ने रौदता हुआ भाग गया. पत्नी सहित परिजनो रो-रो कर हुआ बुरा हाल घटना की जानकारी मिलते ही पुत्र विनीत कुमार दूबे व पत्नी शोभा देवी, पुत्री सहित परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुत्र पिताजी, पिताजी कर रोने लगा. रोते-रोते बेहोश हो जा रहा था. पानी का छीटा मारने पर होश में आया.पत्नी शोभा देवी एक ही बात कह रही थी कि अब हमारे बाबू के पढ़ाई, हमरा बाल बच्चा के देखी. मृतक का दो पुत्र व एक पुत्री से है. पुत्री शादीशुदा हैं. मृतक के उपर घर की पूरा जिम्मेदारी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पतपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राहुल ओझा व मुखिया प्रतिनिधि सरोज सिंह पहुंचे.मृतक के परिजनों को संतावना देते रहे. लोगों ने बताया कि मृतक सरल व सुशील स्वभाव के थे. किसी किसी तरह का नशा नहीं करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
