जीटी रोड से ठेले हटाने में हांफ रहा निगम प्रशासन
SASARAM NEWS.पुरानी जीटी रोड से फुटपाथ दुकानदारों को हटाने में नगर प्रशासन हांफने लगा है.
तीन दिनों से शुरू हुआ अभियान, अधिकारियों के हटते ही सड़क पर जुटे रहे सब्जी के ठेले फोटो-25- धर्मशाला के पास हटाया जा रहा अतिक्रमण. प्रतिनिधि, सासाराम नगर पुरानी जीटी रोड से फुटपाथ दुकानदारों को हटाने में नगर प्रशासन हांफने लगा है. तीन दिनों से शुरू हुए इस अभियान में जबतक अधिकारी सड़क पर रह रहे हैं. तब तक ठेलेवाले अपना ठेला लेकर गलियों में कारोबार कर रहे हैं. जैसे ही वह सड़क से हट रहे हैं. फिर से पुरानी जीटी रोड पर ठेला लेकर कारोबारी काबिज हो जा रहे हैं. शुक्रवार को भी यहीं देखने को मिला. निगम की टीम दोपहर करीब दो बजे पोस्टऑफिस चौक के पास पहुंची, जिनको देखकर ठेलेवाले अपना ठेला लेकर करगहर मोड़ की ओर चले आये. कुछ देर तक यहां रूके और कारोबार करने लगे. जैसे ही टीम बढ़ी ठेलेवाले अपना ठेला लेकर कालीस्थान की ओर बढ़ गये. देर शाम तक यही चलता रहा. नगर प्रशासन की टीम यह देखकर इधर की व्यवस्था छोड़कर सासाराम जंक्शन की ओर निकल गयी और वहां फुटपाथ पर कारोबार कर रहे फुटपाथी दुकानदारों को हटाने में जुट गयी. डीएम ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पोस्टऑफिस चौक को नो वेंडिंग जोन घोषित किया है और यहां से वेंडरों को हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी है. लेकिन, निगम के पास पुलिस बल की व्यवस्था नहीं होने से पोस्टऑफिस चौक को नो वेंडिंग जोन बनाने में निगम के पसीने छूट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
