छह घंटे के अंदर पागल कुते ने 20 लोगों को काटा
SASARAM NEWS.करगहर बाजार, ब्लॉक इस्लामपुर टोला, सिरिसिया, सेमरी बकसडा, मदन राय पीपरा, जलालपुर, समहुता और कौवाखोंच गांव में शुक्रवार को पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया. महज छह घंटे के भीतर अलग-अलग स्थानों पर कुत्ते ने 20 लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
रैबीज इंजेक्शन के लिए सीएचसी पहुंचे लोग
फोटो- 9- सीएचसी में इलाजरत लोगप्रतिनिधि, करगहर
करगहर बाजार, ब्लॉक इस्लामपुर टोला, सिरिसिया, सेमरी बकसडा, मदन राय पीपरा, जलालपुर, समहुता और कौवाखोंच गांव में शुक्रवार को पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया. महज छह घंटे के भीतर अलग-अलग स्थानों पर कुत्ते ने 20 लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करते हुए घावों पर मरहम-पट्टी की और एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया. देर शाम तक कुत्ते के काटने से घायल लोगों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि कुत्ता अब तक पकड़ा नहीं जा सका है, जिससे करगहर बाजार समेत आसपास के गांवों में दहशत व्याप्त है. अस्पताल में इलाजरत घायलों ने बताया कि पागल कुत्ता सामने पड़ने वाले हर व्यक्ति पर हमला कर रहा था. गली, दुकान या बाजार में जो भी दिखाई पड़ता, कुत्ता उसे काट लेता था.क्या कहते हैं घायल
सेमरी निवासी सुरेश कुमार चौरसिया ने बताया कि वह घर से निकलकर करगहर जा रहे थे, तभी कुत्ते ने अचानक उन पर हमला कर दिया. कुछ समझ पाते, इससे पहले दाहिने हाथ से खून बहने लगा. वहीं सिरिसिया निवासी 37 वर्षीय अखिलेश तिवारी ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़े थे, तभी कुत्ते ने उन्हें काट लिया. कुत्ते के हमले में घायल लोगों में बकसडा निवासी 12 वर्षीय सिम्पल कुमारी, मंचनडीह निवासी 21 वर्षीय संगीता कुमारी, सिरिसिया निवासी 37 वर्षीय अखिलेश तिवारी, करगहर निवासी 17 वर्षीय राहुल कुमार, करगहर निवासी 50 वर्षीय शशिकांत उपाध्याय, समहुता निवासी 3 वर्षीय जीत कुमार, जलालपुर निवासी 30 वर्षीय डबल गोसाई, सेमरी निवासी 38 वर्षीय सुरेश कुमार चौरसिया, मदन राय पीपरा निवासी 14 वर्षीय ऋषी कुमार, कौवाखोंच निवासी 14 वर्षीय रजनीश कुमार, सेमरी निवासी 5 वर्षीय शशीकला कुमारी, करगहर निवासी 5 वर्षीय रूद्र प्रताप, करगहर निवासी 6 वर्षीय जाहवी कुमारी, करगहर निवासी 8 वर्षीय जानकी कुमारी, करगहर निवासी 13 वर्षीय विष्णु कुमार, बड़की खडारी निवासी 19 वर्षीय अभय कुमार, करगहर निवासी 12 वर्षीय अंकुश कुमार, सेमरी निवासी 6 वर्षीय आशीष कुमार और करगहर निवासी 6 वर्षीय राजकुमार शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
