छह वार्डों में लगेंगी 2022 स्ट्रीट लाइटें, 1.63 करोड़ रुपये होंगे खर्च

SASARAM NEWS.नगर निगम ने विस्तारित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए टेंडर निकाल दिया है. पहले फेज में निगम के छह वार्ड 36, 37, 38, 40, 41 और 42 में कुल 2022 स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी. इस पर 1.63 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

By ANURAG SHARAN | December 26, 2025 6:22 PM

विस्तारित क्षेत्रों को चार जोन में बांटकर निकाला टेंडर, बोर्ड ने कुल 11364 लाइटों की दी है स्वीकृति

जोन-तीन के वार्ड संख्या-36, 37, 38, 40, 41 और 42 में पहले फेज में शुरू होगा स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्यफोटो-19- वार्डों में लगी स्ट्रीट लाइट.

प्रतिनिधि, सासाराम नगरनगर निगम ने विस्तारित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए टेंडर निकाल दिया है. पहले फेज में निगम के छह वार्ड 36, 37, 38, 40, 41 और 42 में कुल 2022 स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी. इस पर 1.63 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. निविदा की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2026 निर्धारित की गयी है. इन वार्डों में वर्ष 2021 के परिसीमन के दौरान पंचायतों के कई गांव अगनी, सिकरिया, बेलहर, मलाव, सोनगांवा, कोटा, हेतिमपुर, अहरांव, मिश्रीपुर, धनपुरवा, मदैनी, उधोपुर, बसंतपुर और घटमापुर को शामिल किया गया था. अब इन गांवों में भी स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेंगी. नगर निगम बोर्ड ने विस्तारित क्षेत्रों में कुल 11364 स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया था. लाइटों की संख्या अधिक होने के कारण पूरे क्षेत्र को जोन वाइज विभक्त कर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी है. विस्तारित क्षेत्र के वार्डों को चार जोनों में बांटा गया है. इनमें से जोन-03 का टेंडर निकाल दिया गया है, जबकि जोन-01, 02 और 04 का टेंडर प्रक्रियाधीन है.

क्या कहती हैं मेयर

इस संबंध में मेयर काजल कुमारी ने बताया कि निगम में शामिल हुए विस्तारित क्षेत्रों में अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं थी. इसे लेकर बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था. जोन-तीन का टेक्निकल अप्रूवल मिलते ही टेंडर जारी कर दिया गया है. वहीं जोन-01, 02 और 04 के लिए टेक्निकल अप्रूवल के लिए फाइल चीफ इंजीनियर के पास भेजी गयी है. स्वीकृति मिलते ही इन जोनों का भी टेंडर जारी कर दिया जायेगा. मेयर ने बताया कि अगले कुछ महीनों में सभी विस्तारित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा. यदि कोई इलाका छूट जाता है, तो वहां भी बाद में स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेगी.

अगले फेज में इन क्षेत्रों में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

तुर्की, बाराडीह, मुरादाबाद, नेकरा, सेमरा, बैजला, कर्मडिहरी, तेतरी, धुवा, कठडिहरी, शुम्भा, गोटपा, करमा, उचितपुर, हरिपुर, न्याय, नेकरा, मुरादाबाद खुर्द, मुरादाबाद कला, डिहरा, रामपुर जोईं, सैदाबाद, डोरियांव, कुम्हऊ, सराय, पट्टीचतुर्भुज, बलथुआ, बनरसिया, बेलाढ़ी, खैरा, भताढ़ी, करपुरवा, निरंजनपुर, विशुनपुरा, सिंगुही, नौगाही, भदोखरा और महरनिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है