संगोष्ठी में किसानों को सिखाये गये आधुनिक खेती के गुर
SASARAM NEWS.कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) रोहतास के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, सरकारी योजनाओं और अनुसंधान आधारित खेती की जानकारी दी गयी.
किसान संगोष्ठी में आधुनिक खेती और सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी प्रतिनिधि, कोचस कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) रोहतास के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, सरकारी योजनाओं और अनुसंधान आधारित खेती की जानकारी दी गयी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने कहा कि बदलते मौसम में परंपरागत खेती के साथ-साथ वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है. उन्नत बीज, संतुलित उर्वरक, मृदा जांच, कीट एवं रोग प्रबंधन और जल संरक्षण जैसी तकनीकों से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. कृषि समन्वयक ओमप्रकाश सिंह ने आत्मा योजनाओं के तहत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, किसान हितैषी योजनाओं और अनुदान की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर कृषि समन्वयक विशाल कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, निरंजन राय, सतेंद्र सिंह, किसान सलाहकार मधुसूदन पांडेय, संतोष कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार, राकेश कुमार, जनार्दन सिंह, धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
