31 दिसंबर तक 8वीं तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद
SASARAM NEWS.जिले में पड़ रही भीषण ठंड और तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर संभावित प्रभाव से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है.
9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं चलेंगी सुबह 10 से 3:30 बजे तक, 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आदेश रहेगा प्रभावी प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. जिले में पड़ रही भीषण ठंड और तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य पर संभावित प्रभाव से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी निजी और सरकारी प्रारंभिक स्कूल, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों में वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक रोक लगा दी है. जारी आदेश के अनुसार 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जायेंगी. वहीं प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षा से संबंधित विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है, ताकि परीक्षा की तैयारी प्रभावित न हो. यह आदेश 27 दिसंबर से लागू होकर 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि इसको लेकर सभी प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों, संचालकों, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का विशेष दिशा- निर्देश दिया गया है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि ठंड को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और अनावश्यक रूप से उन्हें ठंड के संपर्क में आने से बचाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
