शैडोफैक्स फ्रेंचाइजी में लाखों की चोरी, शटर तोड़कर नकदी व पार्सल ले उड़े चोर

SASARAM NEWS. गिरधरिया मोड़ स्थित शैडोफैक्स कंपनी के फ्रेंचाइजी में गुरुवार की देर रात चोरों ने शटर तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य की सामग्री की चोरी कर ली.

By ANURAG SHARAN | December 26, 2025 5:40 PM

शिवसागर के गिरधरियां मोड़ स्थित दुकान में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

फोटो–10- घटनास्थल की जांच करती डॉग स्क्वायड टीम.प्रतिनिधि, शिवसागरथाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ स्थित शैडोफैक्स कंपनी के फ्रेंचाइजी (डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर) में गुरुवार की देर रात चोरों ने शटर तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य की सामग्री की चोरी कर ली. यह फ्रेंचाइजी फ्लिपकार्ट, मिशु सहित अन्य कंपनियों के पार्सल को विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य करती है. जानकारी के अनुसार फ्रेंचाइजी के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के संचालक चंदवा गांव निवासी सिद्धनाथ चौरसिया के पुत्र अभय कुमार और जितेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र संदीप कुमार हैं. दोनों करीब चार माह से गिरधरिया मोड़ पर प्रतिष्ठान का संचालन कर रहे थे. गुरुवार की रात वे दुकान बंद कर घर चले गये थे. इसी दौरान देर रात चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और करीब एक लाख रुपये नकद, कीमती पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा और उसका डीवीआर भी चोरी कर ले गये. चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. शुक्रवार की सुबह मकान मालिक के पहुंचने पर दुकान के बाहर पार्सल की पैकिंग बिखरी मिली. इसके बाद दुकानदारों को सूचना दी गयी. दोनों संचालक जब दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ देख चोरी की पुष्टि हुई. चोरी की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ दुकान के बाहर जमा हो गयी.घटना की सूचना पर शिवसागर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पीड़ित दुकानदारों के अनुसार नकद राशि के अलावा लाखों रुपये मूल्य के पार्सल और अन्य सामग्री की चोरी हुई है. चोरी गयी सामग्री का विस्तृत आकलन किया जा रहा है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि दुकानदार की ओर से चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

डॉग स्क्वायड ने की जांच

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मांग पर डेहरी से डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी. डॉग ने दुकान से लेकर आसपास के इलाकों में जांच की, हालांकि कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा.

15 दिनों में बाजार में तीन चोरी

गौरतलब है कि विगत 15 दिनों के भीतर शिवसागर बाजार में चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं. 15 दिन पहले एक किराना दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नगद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी की थी. एक सप्ताह पूर्व बाजार के एक घर में भी चोरी हुई थी. वहीं गुरुवार की रात फ्लिपकार्ट के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर में तीसरी चोरी की घटना सामने आयी है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है